आईटीआई की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

वाराणसी । लंका थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर चौराहे के समीप आईटीआई की छात्रा ने गर्ल्स हॉस्टल में अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मूलरुप से कल्लापार नसीरपुर मऊ की रहने वाली 21 वर्षीय आरती ने आईटीआई में दाखिला लिया था और सुन्दरपुर स्थित मां शारदा गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी। गुरुवार की शाम 7 बजे नास्ता करने के बाद अपने कमरे में चली गयी लेकिन रात को खाना खाने नहीं लौटी तो अन्य लड़कियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर लड़कियों ने मकान मालिक घनश्याम को सूचना दी और फिर धक्का देकर लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। आरती दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रही थी। सूचना पर पहुंचे सुन्दरपुर चौकी प्रभारी कुंवर सिंह ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को पूछताछ में लोगो ने बताया कि नास्ते के समय पेट दर्द की शिकायत कर रही थी। उसके कमरे में इनो का कटा पाउच और पानी की बोतल पड़ी मिली है। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद पिता अशोक ने बताया कि गुरुवार की सुबह ही आरती घर से आयी थी और अगस्त में परीक्षा होना था। उसने ऐसा कदम क्यूं उठाया पता नहीं। मां संजना का रो-रो कर बुरा हाल था।

 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट