भिवंडी के स्वं. राजीव गांधी उड़ान पुल में '' छेद
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 25, 2019
- 374 views
भिवंडी ।। भिवंडी पूर्व व पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का बंटवारा करने वाला १३ वर्ष पुर्व मनपा तथा एम एम आरडीए के सयुंक्त से बनाया गया स्वं. राजीव गांधी उड़ान पुल में छेद हो गया है. जिसके कारण मनपा प्रशासन व यातायात पुलिस ने बड़े वाहनों के आवागमन हेतु बंद कर दिया है . वही दोनों छोर पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के साथ डिवाडर बना दिया है। राज्य सरकार ने ६ करोड़ रुपये की निधि एम एम आरडीए को देकर इस उड़ान पुल की तुरन्त मरम्मत करने का आदेश दिया हैं. किन्तु मनपा प्रशासन व एम एम आरडीए अधिकारियों के भष्ट्र रवैया से पुल की मरम्मत नहीं किये जाने के कारण नीचे सड़क पर यातायात बाधित की समस्या उत्पन्न हो गयी हैं.
उडान पुल के नीचे स्वं इंदिरा गांधी ठाणे उपजिला अस्पताल होने के साथ साथ अनेक प्राइवेट अस्पतालें हैंं. वही पर ठाणे , मुंबई स्थित बडी अस्पतालों मे मरीजों के ले जाने के लिए एम्बुलेंस का यही रास्ता हैं। इस रास्ते पर ट्रैफिक होने के कारण समय पर मरीज अस्पताल पर नहीं पहुंचने के कारण मृत्यु हो रही हैं. जिसके कारण मरीजों के परिजनो में मनपा प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो रहा हैं ।
स्वं राजीव गांधी उडान पुल जर्जर होने के कारण मनपा प्रशासन इस पुल को वर्ष २०१३ में एक बार बंद कर चुकी हैं जो काफी दिनों तक यातायात के लिए बंद रहा.मनपा प्रशासन ने मुंबई स्थित आई आई टी इंजीनियरों से जांच करवा कर पुनः इस उड़ान पुल को शुरू किया गया था. किन्तु पिछले वर्ष बारिश में उड़ान पुल का कुछ हिस्सा भिवंडी एस टी डिपो के पास गिरा था जिसके कारण पुनः उड़ान पुल यातायात के लिए बंद किया गया. वापस उड़ान पुल की जांचकर वाहनों के आवागमन हेतु खोला गया. बार बार उड़ान पुल की मरम्मत करके मनपा प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा हैं जिसके कारण भिवंडी में कभी भी बड़ा हादसा से इनकार नहीं किया जा सकता ।
उड़ान पुल जर्जर अवस्था में छोटी गाड़ियों के लिए खोला गया हैं किन्तु लगातार बारिश होने के कारण पुल काई जगहों से लिकेज होने के कारण गंदा पानी राहगीरों तथा दो पाहिया वाहन चालकों पर गिर रहा हैं वही पर उड़ान पुल के नीचे ट्रैफिक जाम की समस्या सुबह से शाम तक बनी रहती हैं इस जाम की शिकायत यातायात विभागीय पुलिस से भिवंडी कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया हैं किन्तु इस समस्या से छुटकारा वाहन चालकों को नहीं मिलने के कारण आक्रोश व्याप्त हैं।
रिपोर्टर