छापेमारी में 1.17 लाख रुपये सोने के आभूषण व तीन मोबाइल फोन हुआ बरामद

जौनपुर ।। कोतवाली पुलिस ने शहर के नईगंज इलाके में छापेमारी कर जुए के अड्डे का भंडफोड़ किया। मौके पर दो जुआरी पकड़ लिए गए जबकि कई भागने में सफल हो गए। छापेमारी में 1.17 लाख रुपये, सोने के आभूषण व तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। अन्य जुआरियों की पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया मुखबिर की सूचना पर सीओ सिटी नृपेंद्र के नेतृत्व में कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ नईगंज निवासी संतोष कुमार सोनकर के घर दबिश दी। जुआरियों में भगदड़ मच गई। जुआ खेलते हिम्मत सिंह चौहान व वसीम रंगे हाथ पकड़ लिए गए जबकि अन्य भागने में सफल हो गए। फड़ से 1 लाख 17 हजार 780 रुपये, सोने की दो चेन, एक जोड़ी झुमका, दो अंगूठियां व तीन मोबाइल फोन मिले। गिरफ्तार जुआरियों से पूछताछ कर फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों का जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट