
बहू पर भूत उतारने के लिए ससुर ने किया गया निर्बस्त्र मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 27, 2019
- 650 views
भिवंडी ।। संवाददाता। भिवंडी शहर के शांतिनगर क्षेत्र अंर्तगत अपनी बहू पर आया भूत उताने के लिए निर्बस्त्र कर धुप अगरबत्ती का धुआ व इत्तर का लेप देने का मामला प्रकाश में आया हैं. स्थानिकों द्वारा शांतिनगर पुलिस से शिकायत करने पर झाड़फूक कर रहे ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं. मामला दर्ज होने के खबर सुनकर ससुर फरार हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार अपनी बहू को बीमार होने पर अस्पताल में इलाज नहीं करवाने तथा बहू पर गंदी नियत रखें ससुर ने बाबा बनकर बहू को निर्बस्त्र कर धूपबत्ती का धुआँ तथा इत्तर लगाकर सामने बैठाने के लिए बाध्य किया गया. जिससे अघोरी कामों का अंजाम दिया सकें.जिसकी स्थानीय निवासियों द्वारा शिकायत करने पर शांतिनगर पुलिस ने महाराष्ट्र नरबली ,आघोरी प्रथा व जादू टोना अधिनियम के तहत गुनाह दाखल किया हैं.जिसकी खबर लगते हुए ससुर फरार हो गया. इस घटना की जांच पुलिस निरीक्षण( प्रशासन) किरण कबाडी कर रहे हैं.
रिपोर्टर