भिवंडी मनपा के विशाखा कमेटी में गुरु प्रसाद सिंह (पत्रकार) का चयन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 30, 2019
- 509 views
भिवंडी ।। भिवंडी मनपा प्रशासन में हजारों महिला पुरुष कर्मचारी कार्यरत हैं. किन्तु कर्मचारियों पर बढ़ते अत्याचार की घटना को समुचित जांच कर दोषी कर्मचारियों अथवा अन्य व्यक्तियों पर कार्रवाई होने के लिए एक जांच कमेटी घटित करने का आदेश महाराष्ट्र शासन द्वारा सर्व नगर पालिका व महानगर पालिका को दिया गया हैं. जिसके फलस्वरूप भिवंडी मनपा आयुक्त अशोक कुमार रणखांब ने महाराष्ट्र शासन व महिला बालविकास विभाग शासन निर्माणानुसार मनपा सेवा में कार्यरत कर्मचारियों सहित महिलाओं के लौगिक अत्याचार की शिकायतों की समुचित जांच करने हेतु भिवंडी मनपा में विशाखा कमेटी का गठन किया हैं. वही पर इस कमेटी की अध्यक्षता भिवंडी मनपा उपायुक्त बंदना गुलवी ( कर व सार्व.आरोग्य) को बनाया गया हैं इस कमेटी में कुल सात सदस्यीय सदस्य होगें जिसमें पांच शासकीय तथा दो अशासकीय सदस्य नियुक्ति किये गये हैं ।
रिपोर्टर