
कल्याण पूर्व विधायकी टिकट को ले तीन उम्मीदवार मैदान में
- Hindi Samaachar
- Aug 04, 2019
- 405 views
कल्याण ।। 142 कल्याण पूर्व विधान से कांग्रेस के इच्छुक उम्मीदवारों का प्रदेश पदाधिकारियों ने साक्षात्कार कल्याण-मुरबाड रॉड स्थित एक सभागृह में लिया जिसमे 2 उत्तर भारतीय नवीन सिंह और शैलेश तिवारी और एक दक्षिण भारतीय पॉली जेकब ने कांग्रेस से उम्मीदवारी मांगी है,इससे पहले दो बार 2009 और 2014 में कृमशः डॉ. आर.बी.सिंह और विजय मिश्रा कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके है मगर सफलता नही मिली और आर.बी.सिंह तीसरे और विजय मिश्रा छठवें स्थान पर रह कर जमानत तक गवां बैठे थे जिससे इस बार दक्षिण भारतीयों का कहना है कि इस बार कांग्रेस से साऊथ इंडियन को टिकट दी जाये और उन्होंने पॉली जेकब के रूप में अपना उम्मीदवार आगे कर का कांग्रेस से उम्मीदवारी मांगी है।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कल्याण डोंबिवली जिला प्रभारी कैप्टन नीलेश पेंडारी , मधु चव्हाण,और चंद्रकांत हन्डोरे ने कंवर्स के इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सचिन पोटे भी उपस्थित थे। कल्याण पूर्व विधानसभा में उत्तर भारतीय हिन्दी भाषी करीब डेढ़ से 2 लाख अपनी जनसंख्या बताते जबकि 2009 डॉ.आर.बी.सिंह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे और 15140 वोटों के साथ निर्दलीय के रूप लड़कर विधायक बने गणपत गायकवाड़ और दूसरे स्थान पर रहे पुंडलिक म्हात्रे के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे,और 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार विजय मिश्रा को मात्र 6178 वोट पाकर छठवें स्थान पर रह कर जमानत जप्त करा बैठे थे 2014 में भी गणपत निर्दलीय के रूप में ही चुनकर विधयाक बने जो अब भाजपा में शामिल हो चुके है, शिवसेना के उम्मीदवार गोपाल लांडगे 700 वोटों से हार गए थे और तीसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार विशाल पावशे, चौथे नंबर पर राकांपा उम्मीदवार नीलेश शिंदे रहे थे और पांचवे स्थान पर मनसे उमीदवार नितिन निकम रहे थे, कांग्रेस मानवाधिकार विभाग के पदाधिकारी सोमन पिल्लई, अशोक पुजारी, विनोद पिल्ले,संतोष शेट्टी,बेनुगोपाल नायर,माधव जॉन, वासुदेवन आदि दक्षिण भारतीयों का कहना है कि कल्याण पूर्व में 70 से 80 हज़ार साउथ इंडियन मतदाता है जो अधिकतर कांग्रेस को वोट करते है, दो बार उत्तर भारतियों को उम्मीदवार बनाकर देख लिया अब एक बार दक्षिण भारतीय को भी कॉंग्रेस द्वारा उम्मीदवारी देनी चाहिए ।उम्मीदवारी देनी चाहिए कल्याण-डोंबिवली साऊथ इंडियन वेल्फेर फेडरेशन के अध्यक्ष एवं कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष पॉली जेकब को कांग्रेस अपना उम्मीदवारी दे ऐसी ऐसी मांग हमने प्र्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से की है।
रिपोर्टर