बारिश से सीवर ओवरफ्लो, सड़कों पर गंदा पानी

वाराणसी : सीवर की सफाई करने वाली एजेंसी की लापरवाही के चलते बारिश होते ही शहर में जाम सीवर ओवरफ्लो हो गए हैं। सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बहने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। रोज की अपेक्षा नगर निगम और जलकल के कंट्रोल रूम में ज्यादा शिकायतें आने लगी हैं। वहीं, जलकल अभियंताओं को कहने के बाद भी एजेंसी सफाईकर्मियों की संख्या पूरी नहीं कर पा रहा है।शासन ने एक मई से शहर की सीवर सफाई का ठेका एक निजी एजेंसी को दे दिया। एजेंसी को प्रत्येक वार्ड में तीन-तीन सीवर सफाईकर्मियों की तैनाती करनी है। 90 वार्डो में 270 के अलावा 15 अतिरिक्त सफाईकर्मियों को रखना है, ये 15 सफाईकर्मी रिजर्व रहेंगे। उन्हें जरूरत के मुताबिक वार्डो में भेजा जाएगा। 90 वार्डो में 45 सुपरवाइजर होंगे जो काम को देखेंगे। नगर आयुक्त और जलकल महाप्रबंधक के बार-बार कहने के बाद भी एजेंसी सीवर सफाईकर्मियों की पूरी व्यवस्था नहीं कर सका, इसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। पहली बारिश होते ही शहर की दर्जनों कालोनी, मोहल्लों, बस्तियों में सीवर जाम होने के कारण नाले उल्टा गंदा पानी फेंकने लगे। सड़क पर गंदा पानी होने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शिकायत पर नहीं पहुंचे सफाईकर्मी


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट