वृक्षारोपण सृष्टि को बचाने की एक पहल - फडणवीस

कल्याण । वृक्षारोपण यह केवल एक कार्यक्रम ही नहीं अपितु सृष्टि और विश्व को बचाने की एक पहल है इसके माध्यम से हरित महाराष्ट्र का स्वप्न साकार होगा ऐसा विश्वास व विचार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल्याण में राज्य स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किया है ।

               विदित हो कि राज्य स्तरीय वृक्षारोपण के अंतर्गत कल्याण के वरप गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस के हाथों किया गया इस अवसर पर सुधीर मुनगंटीवार, पालक मंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद कपिल पाटील व दिग्दर्शक सुभाष घई समेत कई मान्यवर उपस्थित थे इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण यह सिर्फ एक कार्यक्रम ही नहीं है अपितु इस विशाल सृष्टि को बचाने के लिए एक पहल की गई है ताकि अनियमित होने वाली वर्षा को रोका जा सके जिससे शहर में सूखे की हालत ना पैदा हो ज्ञात हो कि 2016 में 3 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया था जिसे पूर्ण किया गया उसके पश्चात 5 करोड़ वृक्ष लगाने के संकल्प को भी सरकार ने बखूबी निभाया इसी क्रम में इस वर्ष 13 करोड़ वृक्ष लगाने का संकल्प लेकर महाराष्ट्र मैदान में उतर चुका है जिसकी परिकल्पना सुधीर मुनगंटीवार ने करते हुए कहा था कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए राज्य में 50करोड़ वृक्ष लगाया जाए उनकी इसी संकल्पना का नतीजा है कि महाराष्ट्र में वृक्षारोपण पर काफी बल दिया जाने लगा है और हर वर्ष वृक्षारोपण कर सृष्टिको बचाने की तरफ एक एक कदम बढ़ाया जा रहा है तो वहीं कल्याण पश्चिम के विधानसभा मतदार संघ के अंतर्गत आने वाले 39 प्रभाग में 304 भूत एक कार्यक्रम का आयोजन नरेंद्र पवार के मार्गदर्शन में किया गया था इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विधायक नरेंद्र पवार ने बताया कि जो नागरिक अपने परिसर या सोसाइटी में वृक्षारोपण करना चाहते हैं वह इस बूथ पर आकर जानकारी दे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं उन्होंने यह बताया कि अभी तक 35000 से अधिक रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट