बी ०के ० यादव बने राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर ) के जिलाध्यक्ष

संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा ।। झाझा के सोहजाना मोड मे राष्ट्रीय समता पार्टी सेक्युलर के कार्यकर्ताओ की महत्वपूर्ण बैठक प्रातीय कार्यकारी अध्यक्ष हेरेराम पासवान जी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई जिसमे बी के यादव  ( भूतपूर्व सैनिक ) को जमुई जिलाध्यक्ष के रूप मे प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया साथ मे प्रदेश के महासचिव डाॅ ० जितेन्द्र शुक्ला , बांका जिलाध्यक्ष भोला प्रसाद यादव को मनोनीत किया गया । 

बैठक मे प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि पाटी के नवनियुक्त अय्यक्ष पाटी के जिला कमेटी सदस्यता अभियान एवं बूथ कमिटी का गठन प्रखंड़ से लेकर पंचायत स्तर तक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज से देवघर तक सद्भावना - परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है 

 क्रार्यक्रम मे जमुई जिले की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है उन्होंने बताया कि बहुत जल्द जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमे पार्टी के संरक्षक डाॅक्टर अरूण कुमार, राष्ट्रीय अघयक्ष डाॅक्टर अजय कुमार, रेणु कुशवाहा, बिजय कुशवाहा, आदि ने भाग लिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट