वाराणसी के व्यस्त बाजारों में बनाया जाएगा पिंक टॉयलेट

वाराणसी । स्वच्छ भारत मिशन लखनऊ में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के व्यस्त बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनवाने का निर्देश दिया। ऐसे परिवार जिनके पास शौचालय नहीं है, उनका सर्वे कर लिया जाए।जिले के सभी अधिकारियों को ग्राम पंचायतों का नोडल अधिकारी बनाकर उसकी निगरानी की जाय। मुख्यमंत्री ने नदी में शव विसर्जन पर प्रतिबंध का पालन कड़ाई से कराने को कहा। मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत और नगर पालिकाओं को शौच मुक्त करने का निर्देश दिया। 
जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अवैध खनन को पूरी तरह से बंद कराने, आईजीआरएस शिकायतों का गुणवत्ता व समय से निस्तारण, स्थानांतरित हो चुके अधिकारियों को कार्यमुक्त करने, कैंप लगाकर विवादों के निस्तारण का निर्देश दिया। इसके अलावा ग्राम पंचायत निधि से आदर्श स्कूल भवन, लीज अवधि समाप्त होने वाली जमीन पर पीएम आवास योजना का कार्य, सप्ताह में पांच दिन विभिन्न विभागों का निरीक्षण का आख्या देने का भी  मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा में भक्तों को विशेष व्यवस्था बनाने को कहा है। कांवड़ से पहले सड़कों की मरम्मत सहित अन्य तैयारियों को 10 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट