
हरियाणा के अगवा युवक, वाराणसी में छुड़ाए गए
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jul 03, 2018
- 448 views
वाराणसी । लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोलप्लाजा के पास शाम 5 बजे पुलिस ने घेरेबंदी करके
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दो लोगों को मुक्त कराया। वहीं अपहरण में शामिल दो लोगों
को भी गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार हरियाणा के दो युवकों का औरंगाबाद
(बिहार) में अपहरण हुआ था और बदमाश फिरौती की रकम लेने बनारस आ रहे थे। पुलिस
मंगलवार को मामले का खुलासा कर सकती है।
पुलिस
सूत्रों के अनुसार हरियाणा के दो युवक टैंकर चलाते हैं। एक हफ्ते पहले घर से निकले
थे। 30 जून को घरवालों के मोबाइल पर फोन आया और उसने दोनों युवकों के
किडनैप करने की बात कही। साथ ही युवकों को छोड़ने के लिए 10 लाख फिरौती मांगी। किसी तरह
मामला तीन लाख में तय हुआ। अपहरणकर्ता ने युवकों के परिजनों को रुपया लेकर बिहार
बुलाया लेकिन बाद में बनारस के डाफी टोल प्लाजा पर रुपये देने पर सहमति बनी।
इसके बाद अपहृत युवकों के
परिजनों ने बनारस में अपने परिचित से बात की। परिचित ने लंका पुलिस को जानकारी दी
और मदद मांगी। इसके बाद टोलप्लाजा के पास लंका इंस्पेक्टर संजीव मिश्र, चौकी प्रभारी रमना बृजेश
पाण्डेय फोर्स लेकर पहुंचे और योजना के तहत टोल प्लाजा पर जाम लगाया। अपहर्ताओं को
पुलिस की घेराबंदी पर शक हुआ तो कार खाई की तरफ कूदा कर भागने लगे। पुलिस ने
अपहर्ताओं में दो को गिरफ्तार कर लिया और उनके चंगुल से अपहृत दोनों युवकों को भी
छुड़ा लिया। हालांकि अपहरण की योजना बनाने वाला मुख्य आरोपी के भागने की चर्चा है।
इंस्पेक्टर लंका संजीव मिश्रा का कहना है कि पूछताछ की जा रही है और मंगलवार को
खुलासा हो जाएगा
रिपोर्टर