कल्याण युवक कांग्रेस की अनोखी पहल

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली जिल्हा युवक कांग्रेस द्वारा वेकअप महाराष्ट्र अभियान की शुरुवात की गई है जिसमे युवा अपनी सूचना आसानी से दे सकते है । कल्याण पूर्व में इस कार्यक्रम का आयोजन जिल्हा युवक अध्यक्ष राहुल काटकर ने किया था उन्होंने बताया कि आज के दौर में युवक विविध क्षेत्रों में कार्यरत है उनके विचार क्या है यह जानने आवश्यक है शहर के विकास के लिए उनकी क्या दृष्टिकोण है इस संबंध में उनकी प्रतिक्रिया क्या है यह सब हमे जानना चाहिए इसलिए इस तरह के उपक्रम का आयोजन युवक कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है जिसे युवक व युवतियों का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद भी मिला और सैकड़ो लोगो ने महाराष्ट्र में क्या होना चाहिए और सरकार से उनकी क्या अपेक्षाएं है यह बताया जो कि आज के युवा की मांग है और उनपर कोई भी ध्यान नही दे रहा था काटकर ने कहा कि युवक कांग्रेस युवाओ की आवाज को जन जन तक पहुचाने के लिए इस तरह के उपक्रम का आयोजन करती रहेगी इस अवसर पर संदीप मौर्या, धीरज पांडे, धनंजय वर्मा व अमोल पवार सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट