लावारिस बच्चों में हुआ ड्रेस तथा पाठ्य सामग्री का वितरण

वाराणसी(मनीष मंगलम) । राजकीय रेलवे पुलिस कैंट के द्वारा चलाए जा रहे सबको शिक्षा का अधिकार के तहत विद्यालय में मंगलवार को लायंस क्लब सेवा के द्वारा लावारिस बच्चों में ड्रेस तथा पाठ्य सामग्री ( कॉपी , किताब , रबड़ , पेंसिल ) का वितरण किया गया । इस अवसर पर डेयर संस्था तथा साथी संस्था के पदाधिकारियों की मौजूदगी के साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे , अतिरिक्त थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य व अन्य जीआरपी कर्मी मौजूद रहे । बताते चलें कि जीआरपी की नेक पहल पर रेलवे स्टेशन तथा सर्कुलेटिंग एरिया में घूम-घूमकर कूड़ा बीनने वाले बच्चों को शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट