पॉलिथीन मुक्त बनारस

वाराणसी : महानगर उद्योग व्यापार समिति वाराणसी की ओर से श्री व्यापार मंडल पाडेयपुर के संयुक्त सहयोग से महानगर अध्यक्ष प्रेम मिश्रा महामंत्री अशोक जायसवाल के नेतृत्व में संकल्प पत्र के द्वितीय चरण में पॉलिथीन मुक्त बनारस के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, पर्यावरण व जनमानस को सुरक्षित करने का संकल्प है। आज 50 माइक्रोन से कम पॉलिथीन बन्द होने से पर्यावरण एवं संरक्षण की दिशा मे एक नेक पहल होगी। लंबे समय तक जमीन के नीचे, नदियों, तालाबों व नालियों मे रहने पर इसका वजूद खत्म नही होता व पानी मे रहने वाले जलीय जीवों पर हानिकारक असर डालता है व इससे जल प्रदूषित व जहरीला भी हो जाता है जो फिर पीने योग्य नही रह जाता।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट