कोषागार कर्मचारी संघ भदोही के आन्दोलन की रणनीति तैयार

भदोही ।। जनपद में कोषागार कर्मचारी संघ भदोही के ओम प्रकाश श्रीवास्तव, एवं कोषागार कर्मचारी संघ भदोही मथुरा राम यादव ने बताया कि उ0प्र0 कोषागार कर्मचारी संघ उ0प्र0 के महामंत्री हेमन्त कुमार श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम में अगवत कराना है कि समता समिति 1989 की संस्तुति पर मुख्य सचिव समिति के निर्णय एवं उस पर माननीय मंत्रिपरिषद के अनुमोदन के उपरान्त महामहिम राज्यपाल द्वारा कोषागार लेखाकर एवं सहायक लेखाकार के मध्य 01 जनवरी 1986 से 80ः20 का पुनर्वितरण किये जाने के आदेश दिनांक 06 अगस्त 1988 को शासनादेश दिनांक 31 अगस्त 2019 द्वारा कोषागरों में 33 वर्षो से विद्यमान कोषागार लेखाकार व कोषागार सहायक लेखाकार के मध्य 80ः20 की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी, साथ ही 13 सितम्बर 2005 के शासनादेश को वर्तमान में पूर्ण रूप से प्रभावी होने का उल्लेख किया गया है। उक्त 13 सितम्बर 2005 के शासनादेश में कोषागार लेखा संवर्ग को सचिवालय क ेलेखा संवर्ग की समानता एवं समकक्षता प्रदान की गयी है परन्तु सचिवालय के लेखा संवर्ग को समय-समय पर दिया जाने वाला उच्चीकृत ग्रेड वेतन का लाभ कोषागार लेखा संवर्ग को नही मिल रहा है। साथ-साथ यह भी अवगत कराना है कि वेतन समिति 2008 की संस्तुति दिनांक 28 नवम्बर 2011 के अनुसार सहायक लेखाकार एवं कोषागार लेखाकार के पद के मध्य 01ः03के पुनर्वितरण पर अद्यतन कोई शासनादेश निर्गत नही किया गया। उ0प्र0 कोषागार कर्मचारी संघ उ0प्र0के महामंत्री व उपरोक्त पत्र के क्रम में कोषागार कर्मचारी संघ भदोही एक बैठक दिनांक 06 सितम्बर 2019 को हुई जिसमें सर्वसम्मति से सभा पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा प्रान्तीय नेतृत्व के निर्धारित कार्यक्रम को अमल में लाये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी। उपरोक्त वर्णित परिस्थितियों में कोषागार कर्मियों को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड रहा है। इस संबंध में प्रान्तीय संघ द्वारा दी गयी आन्दोलन की क्रमिक रूपरेखा निर्धारित है। दिनांक 11 सितम्बर 2019 सं दिनांक 14 सितम्बर 2019 तक बांह पर काली पट्टी बांध कर अपराह्न 03ः00बजें से 05ः00बजें तक का कार्य बहिष्कार एवं गेट मीटिंग तथा दिनांक 14 सितम्बर 2019 को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिनांक 16 सितम्बर 2019 को निदेशक कोषागार कार्यालय, लखनऊ  पर एक दिवसीय विशाल धरना होगा,एवं दिनांक 17 सितम्बर 2019 से 19 सितम्बर 2019 तक तीन दिन का कार्य बहिष्कार किया जायेगा।  



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट