पालघर में भाजपा और होगी मजबूत, अधिवक्ताओं समेत प्रबुद्धजनों का होगा जल्दी प्रवेश

पालघर ।। भाजपा के बढते जनाधार एवं मोदी है तो मुमकिन है पर विश्वास करने वाले कई सुविज्ञ अधिवक्ताओं का समूह एवं राजनितिज्ञ, बुद्धिजीवी, समाजसेवी उत्तर भारतीय मोर्चा ठाणे-पालघर विभाग महासचिव बी.एच.पारिख के साथ राजनीति एवं समाजसेवा की गुणवंत विषयों पर परिचर्चा से प्रभावित होकर भाजपा के किले में प्रवेश करने जा रहे है। विपक्षियों के खलबली के बीच भाजपा खेमें में और लड्डू फुंटने के आसार झलक रहे है।

◆भाजपा में इनकमिंग टेरिफ का सस्ता हुआ प्लान◆

एक जानकारी के मुताबिक एवं सूत्रों का माने तो उनके मुताबिक जनता दल(एस)के भूतपूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता समेत वसई तालुका बार एशोसिएशन अध्यक्ष समाजसेवी एड. पी.एन.ओझा एवं उपाध्यक्ष एड.साधना धुरी समेत अन्य कई अधिवक्ता तमाम सहयोगी, सहपाठी भी जल्दी ही केन्द्र में नरेंद्र और महाराष्ट्र में देवेन्द्र का शिक्का मोर्तब करने वाले है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट