बार तोड़फोड़ मामले में उपसरपंच के बेटे की तलाश

डोंबिवली । बार में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने गए बार  मैनेजर सहित चार लोगों की जमकर पिटाई मामले में मानपाड़ा पुलिस अब इस घटना के मुख्य आरोपी उप सरपंच के बेटे विक्रम म्हात्रे की तलाश में है अब तक इस मामले में केवल एक गिरफ्तारी हुई है जबकि 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है मानपाड़ा पुलिस की जांच पर सवाल उठना लाजमी है ।

कुछ दिनों पहले डोंबिवली पूर्व के खूनी गांव के पास मौजूद नाईट लवर्स बार में कुछ युवक शराब पीकर महिला वेटर के साथ छेड़खानी कर रहे थे। इसका विरोध करने गए बार के मैनेजर सहित 4 लोगों की जमकर पिटाई की गई। इतना ही नहीं बार में जमकर तोड़फोड़ भी किया गया बुरी तरह जख्मी चारों लोगों को डोंबिवली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उन पर इलाज जारी है वही इस मामले में मानपाड़ा पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया, लेकिन एक ही  हमलावर आरोपी युवक को गिरफ्तारी कर पाई ।पुलिस की जांच पर सवाल उठना लाजमी हूं। इतने बड़े मामलें में पुलिस की लापरवाही साफ सामने आ रही है।अब  पुलिस बाकी आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है। बता दें कि, इन आरोपियों में एक उपसरपंच का बेटा है जिसका नाम विक्रम म्हात्रे है। विक्रम म्हात्रे के साथ 9 युवकों ने बार में जमकर तोड़फोड़ किया और महिलाओं की छेड़खानी का विरोध करने वाले वेटरों की जमकर पिटाई की थी। अब देखना है कि पुलिस कब आरोपियों को सलाखों के पीछे डालती है या फिर राजनीतिक दबाव में पुलिस इस मामले को ठंडे बस्ते में डालती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट