जंसा थाना अध्यक्ष राम आशीष ने थाना परिसर में ग्रामीणों को किया जागरूक

वाराणसी।। एसएसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर गुरुवार की दोपहर थानाध्यक्ष जंसा रामाशीष ने थाना परिसर में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बच्चा चोरों की अफवाह पर ध्यान न दें और न हीं अफवाह फैलाने दे।किसी भी राहगीरों के साथ अनावश्यक रूप से मारपीट न करें। थानाध्यक्ष ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई सूचना है तो 100 नंबर पर देने के साथ मेरे सिवजी नंबर पर तत्काल दें।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर समुचित कार्यवाही करेगी। यदि कोई भी व्यक्ति कानून के साथ खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी। इस दौरान घर चौकी प्रभारी रामेश्वर अंजनी कुमार मिश्रा,चौकी प्रभारी जंसा कमलेश वर्मा,एसआई,सहीपाल यादव,मनीष मिश्रा, अजय गौड़ सहित रंगनाथ दुबे के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।फोटो


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट