
दो वर्ष के भीतर गड्ढे में तब्दील हुई सड़क, जनता कोस रही है जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 13, 2019
- 471 views
सुइथाकला, जौनपुर। जनपद जौनपुर के पश्चिमोत्तर छोर पर स्थित सुइथाकला ब्लाक के समोधपुर से सरपतहाँ ,रुधौली, व ब्लाक जाने वाली सड़क को बने दो वर्ष भी नहीं हुए कि सड़क पुनः गड्ढायुक्त हो गई है।
इस मार्ग पर बहुत से छात्र छात्राओं का रोज का आना जाना है किन्तु खराब सड़क की वजह से समय से असुरक्षित यात्रा से गुजरते हुए बच्चे विद्यालय विलम्ब से पहुँचते हैं ।
जमौली बाजार में तो बरसात में सड़क पर पूरा जलभराव ही हो जाता है जिससे यह पता ही नहीं चलता कि यह सड़क है या तालाब।सड़कों के इतनी जल्दी खराब होने का चाहे जो भी कारण हो किन्तु जनता के हक में सिर्फ समस्या और दुर्घटना ही आती है।
प्रशासनिक महकमा किसी भी घटना के होने पर लीपापोती के कार्य मे व्यस्त हो जाता है।
यह आलम किसी एक मार्ग का नहीं है।पिलकिछा -पट्टिनरेंद्रपुर, खुटहन- समोधपुर,और जमौली-बिरैली मार्ग का भी यही हाल है किंतु विभाग इससे बेखबर है ।
रिपोर्टर