आभूषण कारोबारी से तीन किलो सोने उड़ाया, वारदात सी सी टी वी में कैद

वाराणसी : पीएम के संसदीय क्षेत्र में पुलिस की सुस्ती से बदमाशों और उचक्कों की चांदी ही नहीं अब सोना भी हो रहा है। इसी कड़ी में चौक थाना क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से शनिवार को भोर में हेलमेट लगाये तीन बदमाशों ने लगभग 3.5 किलो सोना उड़ा ले गए। घटना के बाद सराफा कारोबारी ने पहले तो खुद के स्तर पर प्रयास किया मगर तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। इस सम्बन्ध में पीड़ित की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी गई है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के  आधार पर जांच शुरु कर दी है।

दारानगर निवासी रवि सेठ की कर्णघटा समेत आधा दर्जन दुकाने हैं। इनका फर्म वैष्णो टंच है। शनिवार को तड़के लगभग साढ़े 5:00 बजे प्रतिदिन की भाति अपने स्कूटी से कर्ण घण्टा स्थित कारखाने पर आए। गाड़ी खड़ी करके दुकान साफ करके माल बाइक की डिग्गी से निकलना चाहा तो देखा कि डिग्गी तोड़कर सारा सोना बदमाश लेकर फरार हो गए थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद एसएसपी आनंद कुलकर्णी व एसपी सिटी दिनेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। बदमाशों की करतूत दुकान के आसपास लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है। बहरहाल पुलिस जाच पड़ताल में जुटी हुई है। पीड़ित के अनुसार कुल सोने की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट