बस की चपेट में आने से महिला की मौत, खराब रास्ता बना जान का दुश्मन

कल्याण : शहर पश्चिम स्थित शिवाजी चौक पर एक बाइक के पीछे बैठी महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।महिला के परिसर के रहने वाले एक व्यक्ति की बाइक पर बैठ कर महिला घर की तरफ जा रही थी की बस की चपेट में आगयी और उसकी मौत हो गयी।

बता दें कि  शिवाजी चौक पर एक  बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति और एक महिला घर की तरफ जा रहे थे, कैम्ब्रिज शोरूम के सामने रास्ते मे पानी भरा होने और सड़क समतल ना होने के कारण बाइक सवार अरुण का  संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक के पीछे बैठी मनीषा भोईर नीचे  गिर गई और बगल से गुजर रही बस के पीछे वाले टायर के नीचे आगयी। मनीषा का कमर और पैर के बीच का हिस्सा बस की चपेट आ गया।बस के टायर के साथ पांच से सात बार पलटी होती रही, बस चालक को स्थिति का आभास होते ही बस रोक दिया।सड़क पर मौजूद लोगों ने महिला को बस के नीचे से निकला । गंभीर रूप से जख्मी मनीषा (40) को रुक्मिणीबाई अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उपचार से पहले ही उसकी मौत हो गयी।
        बता दें कि मनीषा बैल बाजार के केसी गांधी स्कूल में चपरासी के रूप में कार्यरत थी।शाम को स्कूल छूटने के बाद उसी के परिसर का रहने वाला अरुण पडवल घर की तरफ ही जा रहा था तो मनीषा को उसने मदद के लिए बाइक पर बैठा लिया।और कुछ दूर जाने के बाद ही यह हादसा हो गया,जिसमे मनीषा की मौत हो गयी।केडीएमसी के आयुक्त गोविंद बोडके ने बताया कि जगह का जायजा करके जगह को ठीक करवाएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट