सीएम के आदेश के बाद पुलिस हुई सख्त

वाराणसी । अपराध न रोक पाने वाले अफसरों को हटाने के मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस अफसर एक्शन मोड में आ गए हैं। आईजी वाराणसी मंडल विजय सिंह मीणा दुराचार पीड़ित बच्ची से मिलने शनिवार को दोपहर जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का निर्देश एसपी को दिया। आनन-फानन में तीन टीमें गठित की गईं और कई स्थानों पर दबिश दी गई। 
जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम साढ़े सात साल की बच्ची के साथ एक किशोर ने दुष्कर्म किया। पीड़ित बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस बच्ची के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है पर आरोपी की गिरफ्तारी घटना के दूसरे दिन तक नहीं हो सकी है। पीड़ित बच्ची के माता पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। शुक्रवार को भी दोनों मजदूरी करने गए थे। शाम को दोनों एक साथ घर पहुंचे तो घर पर बच्ची की दशा देख सन्न रह गए। बच्ची ने परिजनों को बताया कि वह खेलते हुए पड़ोसी के घर पर गई थी जहां 17 वर्षीय किशोर उसे बहला फुसलाकर घर के कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। वह चिल्लाती रही लेकिन घर में किसी और सदस्य के न होने के कारण बच्ची की आवाज कोई नहीं सुन सका। आरोपी की मां भी घर में मौजूद नहीं थी। परिजन रात में ही बच्ची को लेकर थाने पहुंचे जहां पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर बच्ची को इलाज और मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एसपी दिनेशपाल सिंह भी रात में मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में आस पास के लोगों को से भी पूछताछ की थी। अगले दिन शनिवार को दोपहर आईजी वाराणसी विजय सिंह मीणा जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित बच्ची और उसके परिजनों से पूछताछ की। भरोसा दिया कि उन्हें न्याय मिलेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट