मॉडल थाना मंडुआडीह की पुलिस गिरफ्त से मुलजिम फरार

वाराणसी ।। वाराणसी में बना मॉडल थाना मंडुवाडीह का एक और का कारनामा लोहता निवासी राजा बाबू मंडुवाडीह पुलिस मुकदमा संख्या 363, 366, पंजीकृत कर ब्लॉक पर मेडिकल के लिए ले गए थे।जहां पर मंडुवाडीह पुलिस की लापरवाही से राजाबाबू पुलिस के चंगुल से बाहर निकला, और फरार हो गया।मौके पर पुलिस के गिरफ्त से दूर हो गया। जिसके बाद मडुवाडीह पुलिस में खलबली मच गई चारों तरफ इर्द-गिर्द होकर मुलजिम की तलाश में मडुवाडीह पुलिस लगी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट