शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी समेत 11 व्यक्ति गिरफ्तार

गोपीगंज ज्ञांनपुर, भदोही ।। थाना गोपीगंज क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0श्री श्यामजीतयादव द्वारा मु0न0 153/15 धारा 323,504,506  भादवि का  वारण्टी 02 नफर अभियुक्त 01.राजकुमार पुत्र रामजीयावन 02.बब्लू उर्फ शेरई पुत्र शेषधर निवासी बरजी गंगापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । उ0नि0 श्यामजीत यादव द्वारा ग्राम नथईपुर से 02 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

इसी क्रम मे थाना भदोही  क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 श्री संतोष कुमार राय द्वारा रामसरायपुर से 03 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । .थाना औराई क्षेत्र अन्तर्गत उ0 नि0 श्री ज्ञानचन्द्र पटेल द्वारा  मु0अ0सं0  219/16 धारा 4/25आर्म्स एक्ट में 01नफर अभियुक्त अजय उर्फ भुने पुत्र लालजी हरिजन निवासी इनारगांव थाना कोईरौना जनपद भदोही  को औराई चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया । थाना औराई क्षेत्रअन्तर्गत नि0श्री एस एन मिश्रा द्वारा 02 नफर अभियुक्त को शान्ति भंग के अंदेशा में अन्तर्गत धारा 151सीआरपीसी में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। थाना सुरियावां क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 श्री रमेश प्रशाद द्वारा म0अ0मं0 230/19 धारा 279,304 भदवि पेट्रोल पम्प कस्तूरीपुर से  01 नफर अभियुक्त  सुनिल कुमार विन्द पुत्र लालचन्द्र विन्द  निवासी विजयीपुर  को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट