15 मिनट में लूट के घटना का अनावरण

देवरिया ।। थाना कोतवाली क्षेत्रातंर्गत रामगुलाम टोला में एक महिला से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाश उसके गले से चेन खींच कर भागने लगे, जिसकी सूचना महिला द्वारा 100 नंबर पर दिया गया। सूचना पर क्षेत्र में भ्रमणशील कोबरा 2 मोटरसाइकिल सवार आरक्षीगणों  क्रमशः गुनेश कुशवाहा एवं  कृष्णानंद सिंह द्वारा तत्काल  मोटरसाइकिल से भाग रहे दो बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट की चेन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरक्षी गुनेश कुशवाहा एवं आरक्षी कृष्णानंद सिंह द्वारा किए गए उपरोक्त सराहनीय कार्य के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा दोनों आरक्षीगणों को एक-एक हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

उपरोक्त अभियुक्तगण शांतनु द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय रवि पत द्विवेदी निवासी भटवालिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया, दुर्गेश कुमार गौतम पुत्र कन्हैया प्रसाद निवासी रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया के निवासी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट