जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण

जमुई से जिला सावांदाता देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट  -


झाझा  -  दशहरे में शांति व्यवस्था एवम पूजा पंडालो में सुविधाओं को लेकर नवरात्रि के अष्टमी पूजा में देर संध्या जमुई जिलाधिकारी धर्मेद्र कुमार, पुलिस कप्तान इनामुलहक मेंगनु  झाझा पहुँच कर बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर सहित अन्य पूजा पंडालो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मन्दिर के अध्यक्ष लक्ष्मण झा से पूजा पंडाल में पूजा के दौरान क्या क्या सुविधा श्रद्धालुओं के लिये रखा गया है, इसकी विस्तृत जानकारी उन्होंने लिया। वही पूजा समिति के सदस्यों ने पूजा पंडाल में जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को दिखाते हुए बताया कि टोटल 8 सीसीटीवी कैमरे जगह।  जगह पर लगाया गया जो मन्दिर परिसर से लेकर पूजा पंडाल में है ताकि मॉनिटर पर हर श्रद्धालुओं को देखा जा सके। वही सावधानी को लेकर इन्होंने दो अग्निशमन यंत्र के बारे में भी जानकारी दिया।इन लोगो ने बताया कि किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है । इसके लिये पूजा कमिटी की ओर से दर्जनों सदस्य को पहचान पत्र के अलावे भोलियन्टर साथ चारो ओर लगाया गया है। वही डीएम और एसपी ने पूजा कमिटी से कहा कि  पंडाल में एक हेल्पलाइन काउंटर हमेशा चालू रखे ताकि कोई भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत हो तो वह अपनी समस्या हेल्पलाइन काउंटर पर कह सके।वही बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर से दण्डाधिकारी के बारे में भी पूर्ण जानकारी लिया और बीडीओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पूजा को शांति माहौल में सम्पन्न करने को कहा।मौके पर स्थानीय विधायक डॉ रविन्द्र यादव, नपं के कार्यपालक रामाशीष शरण तिवारी, खुदरा विक्रेता दयाशंकर वर्णवाल, बब्लू केशरी, पूजा कमिटी सदस्य मोती गोयल, अनिल वर्णवाल, राजेश कुमार, साधु केशरी, मुन्ना वर्णवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट