श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स का हुआ भव्य उद्घाटन समारोह

जौनपुर ।। खुटहन थाना क्षेत्र के रामनगर सोसाइटी के सामने श्री महालक्ष्मी ज्वेलर्स के सोना, चांदी, एवं हर प्रकार के रत्नों का शुद्ध व हाल मार्क की समान उपलब्ध है।ए सी शो रूम के मालिक महेंद्र सेठ का कहना है कि रामनगर बाजार में शुद्ध सोने ,चांदी व हर प्रकार की रत्नों का संग्रह  हमारे यहाँ उचित मूल्य पर मिलेगा।मेरे प्रतिष्ठान में आप लोगो के मन मुताबिक सोने चांदी के फैन्सी जेवर तैयार मिलेगा ।आपका  सहयोग ही मेरा सम्मान है।हमारे शो रूम में हाल मार्का जेवर भी उपलब्ध रहेगा।

आये हुए सभी गण मान्य क्षेत्रवासी व बाजारवासियों का तहे दिल से स्वागत करता हूं।एसी शो रूम का उद्घाटनकर्ता आनंद सेठ प्रधान जी के कर  कमलों द्वारा पूजा पाठ से संपन्न हुआ।सहयोगी लोगों में जोखन सेठ, लोलारख तिवारी,राघवेंद्र सेठ,अनिल गुप्ता,भी रहे।अन्त मे  शो रूम के मालिक महेंद्र सेठ के बड़े भाई आनंद सेठ प्रधान ने आये हुए क्षेत्र वासी व आगन्तुकों के प्रति  आभार प्रकट किया।मौके पर जय प्रकाश सेठ,सुरेंद्र सेठ,विजेंद्र सेठ,अरविंद सेठ,बब्लू सिंह,हरषु पाठक,काशीनाथ,राजदेव प्रधान,दिलीप गुप्ता,चंचल सिंह, दिनेश गुप्ता,महेंद्र यादव, झिल्लु,आनंद,आदि समस्त बाजार वासी लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट