रामधारी सिंह मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज की धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

स्थानीय विधायिका व सासाराम के विधायक समेत अन्य गणमान्य रहे उपस्थित

कैमूर-- जिला के कुदरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नसेज रेलवे ओवर ब्रिज के समीप स्थित रामधारी सिंह मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज का बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव। आपको बताते चलें कि रोहतास जिला के बख्तियारपुर निवासी वर्तमान कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी गांव निवासी डॉक्टर संजय कुमार सिंह के द्वारा अपने पिता की स्मृति में क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज की अभावों को देखते हुए रामधारी सिंह मेमोरियल कॉलेज का निर्माण किया गया है। जिसका उद्घाटन विगत वर्ष जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के कर कमलों से संपन्न हुआ था। जिसका वार्षिकोत्सव 8 दिसंबर 2024 दिन रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मोहनियां विधानसभा के विधायिका संगीता कुमारी व सासाराम विधानसभा के विधायक राजेश कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव पर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।


नर्सिंग कॉलेज के संस्थापक डॉक्टर संजय कुमार सिंह के द्वारा भगवत गीता एवं राधे कृष्ण का छाया प्रति भेंट कर उपस्थित सज्जनों को सम्मानित किया गया। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, सरस्वती वंदना पर शानदार प्रस्तुति दिया गया, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक का मंचन किया गया। छात्राओं द्वारा शपथ लिया गया कि नर्सिंग सेवाओं एवं व्यवसाय ढांचों का सर्वोत्तम सेवा करूंगी, अपने मरीज के धार्मिक विश्वासों का सदैव सम्मान करूंगी मेरे पर विश्वास कर सौंपी गई जिम्मेवारियां एवं व्यक्तिगत जानकारियां अपने तक सुरक्षित रखूंगी, मैं चिकित्सकों के आदेशों को सदैव ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक पालन करूंगी, मैं अपने निजी जीवन में भी नैतिकता के उच्च आदर्शो का पालन करूंगी जिससे मेरी व्यवसायिक प्रतिष्ठान में उन्नति हो, मैं स्वास्थ्य की उन्नति बीमारियों की रोकथाम स्वास्थ्य की पुनर्स्थापना के लिए वचनबद्ध हुं। उक्त अवसर पर देवराढ़ कलां खुर्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव, बहेरा पंचायत के मुखिया विनोद यादव, जहानाबाद पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, जनता दल के स्थानीय नेतृत्व कर्ता पारस सिंह यादव, छेदी सिंह यादव, अनिल सिंह सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोगों उपस्थित रहे तो सैकड़ो की संख्या में नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रही।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट