
युवा समाजसेवक सुनील शुक्ला को पितृ शोक
- Hindi Samaachar
- Oct 09, 2019
- 779 views
कल्याण ।। कल्याण के युवा समाजसेवी व आदर्श रामलीला मंडल के पदाधिकारी सुनील शुक्ला के पिता राधाकृष्ण शुक्ला(64) का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया उनकी अंत्येष्टि में शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य उपस्थित थे उन्होंने सुनील शुक्ला को सांत्वना देते हुए दिवंगत की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना किया ।
बता दे कि स्वर्गीय राधाकृष्ण शुक्ला नारायण पुर खुर्द परमा का पूरा जिला प्रतापगढ़(गौरा) के मूल निवासी थे किसी बीमारी से ग्रस्त चल रहे थे उनका उपचार कल्याण के जनकल्याण अस्पताल में चल रहा था काफी कोशिश के बाद भी डॉक्टर उनको बचा नही सके और वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ परलोक सिधार गए उनकी अंत्येष्टि विट्ठलवाड़ी बैकुठ धाम में पूर्ण की गई उनके बड़े सुपुत्र संतोष ने मुखाग्नि दी बाकी की क्रिया उनके पैतृक निवास पर की जाएगी उनकी अंतिम विदाई में शहर के गणमान्य, विजय मिश्रा, शैलेश तिवारी, विजय उपाध्याय, देवेंद्र सिंह, सुनील मिश्रा, महेंद्र चौबे, उदयराज दुबे, अरविंद मिश्रा, मनोज पांडे, प्रमोद सिंह, सुशील सिंह, अजित चौबे, बंटी तिवारी, संजय मिश्रा, आशीष सिंह, आदर्श रामलीला मंडल के पदाधिकारी व परशुराम ब्रिगेड मंच के पदाधिकारी मौजूद थे सभी ने दिवंगत की आत्मा शांति के लिए प्रभु के श्री चरणों मे स्थान मिलने का वंदना किया ।
रिपोर्टर