कालीन बुनकरों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री मोदी कृत संकल्प - स्मृति ईरानी

ज्ञानपुर,भदोही ।। केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को वीएनजीआईसी कालेज में आयोजित संवेग कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर भारत माता की जय के उद्घोष से अपने वक्तव्य की शुरुआत करते हुए कहा कि पूरे देश मे नवरात्र उत्सव के बाद दीप के पर्व दीपावली मनाये जाने का उत्साह से इंतजार हो रहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भदोही में विकास का दीप प्रज्वलित हुआ है। आज उन परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना का लाभ मिलेगा जिनके मेहनत व लगन से भदोही के कालीन का नाम देश के अलावा विदेशों में भी होता हैं।

सांसद वीरेन्द्र सिंह की प्रशंसा करते हुए केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा कि भदोही के सांसद भदोही के लोगों की सेवा में लीन रहते है।लघु व मध्यम उद्यमी हमारे अर्थव्यवस्था की रीढ़ है । आज का दिन भदोही के उस बुनकर को समर्पित हैं जिसकी मेहनत से विदेशों में भी भदोही का नाम रोशन करता है। केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में क्रांति लाने का काम शुरू कर दिया है।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वालम्बी व्यक्ति को साहूकार के सामने हाथ नही फैलाना पड़ता है। मुद्रा योजना में 50 हजार से 10 लाख का ऋण दिया जा रहा है । बुनकर के पास कला,मेहनत की कमी नही है उन्हें धन की कमी पूरी करने का विकल्प दे दिया गया है,जिलाधिकारी व सांसद विधायकों से आग्रह किया कि बुनकर व शिल्पकार परिवार तक इस योजनाओं का लाभ पहुचाये। सारे आयाम सफल हो इसके लिये वस्त्र मंत्रालय द्वारा पूरा सहयोग करने की घोषणा की। महिला के साथ कार्यक्रम में ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा, भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी समय एक माह के पदाधिकारी के तमाम अधिकारियों के अलावा भारत सरकार के सचिव कामरान रिजवी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट