गुरु के बिना ज्ञान प्राप्त नही हो सकता -शीतला प्रसाद यादव ब्लाक प्रभारी

सुरियावां ।। सुरियावा राम लीला मैदान पर गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पतंजलि परिवार सुरियावा द्वारा नगर के रामलीला मैदान में कार्यक्रम किया गया.. योग गुरु पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के योग साधकों ने योग गुरु के चित्र पर तिलक लगाकर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया..ईस अवसर सुरियावा के ब्लाक प्रभारी पंतजलि के शीतला प्रसाद यादव ने कहा की बिना गुरु के हम सब ज्ञान प्राप्त नही कर सकते क्योकी गुरु के मार्ग दर्शन पर लोग महान कार्य कर सकते है आज विश्व ,देश,विदेश भर मे स्वामी राम देव बाबा जी योग गुरु के रुप मे जाने जाते है योग से कई लोगो को रोग से मुक्ति मिली है चाहे कोई भी क्षेत्र हो हमें गुरु की आवश्यकता जरुर पड़ती है   तहसील प्रभारी विजय शंकर मौर्य ने कहा की . गुरु पूर्णिमा पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु के प्रति आदर-सम्मान और अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए यह पर्व मनाया जाता है। भारतीय संस्कृति में गुरु को देवता के तुल्य माना गया है जिला महामंत्री अश्वनी साहू ने कहा की आज हर व्यक्ति किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित हैं स्वस्थ्य रहने के लिए हमें नियमित योग करना चाहिए.. बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती ठीक उसी प्रकार बिना योग किए हम स्वस्थ्य नहीं रह सकते इसलिए हमें नियमित योग करना चाहिए.. कार्यक्रम में मुख्य रूप से तहसील प्रभारी विजय मौर्य, संघटन मंत्री  एलसी यादव,रमणीक शर्मा,दशरथ कौशल,शीतला प्रसाद,शेखर मौर्य,मदन व महेंद्र आदि रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट