पवन तनय स्मार्ट स्पोकेन क्लासेस का हुआ शुभारंभ

जौनपुर ।। 15 अक्टूबर दिन मंगलवार को समय करीब 3:00 बजे पवन तनय स्मार्ट स्पोकेन क्लासेस का शुभारंभ हुआ । खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार में आरसीबी शिक्षण संस्थान में पवन तनय स्मार्ट स्पोकेन क्लासेस का शुभारंभ किया गया। स्पोकेन क्लासेस के संचालक उदय प्रताप श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर अगरबत्ती जलाकर स्पोकेन क्लासेस का शुरुआत किया। आरसीबी शिक्षण संस्थान के प्रबंधक श्री रामचंद्र यादव जी इस मौके पर बच्चों को मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर सभी छात्र व शिक्षकगणों के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ रही थी। पवन तनय स्मार्ट स्पोकेन क्लासेस के संचालक उदय प्रताप श्रीवास्तव ने बच्चों को आगामी भविष्य के बारे में बातचीत करते हुए इंग्लिश में सभी बच्चों इंटरव्यू लिए और आगामी भविष्य के लिए इंग्लिश में बोलना अति आवश्यक बताएं। मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार केडी विश्वकर्मा जी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट