दुष्कर्म, केस दर्ज नहीं कर रही हैं पुलिस

देवरिया ।। सदर कोतवाली के एक गांव की 60 साल की दिव्यांग महिला के साथ मनबढ़ युवक ने दुष्कर्म किया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस केस नहीं दर्ज कर रही है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। पीड़िता का आरोप है कि 15 अक्टूबर को गांव के बाहर बकरी चरा रही थी। उसी दौरान गांव का ही एक मनबढ़ युवक नशे की हालत में पहुंचा। मुझे खींचकर गन्ने के खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। किसी तरह घर पहुंचकर जानकारी दी तो मनबढ़ युवक के परिवारवालों ने धमकी दी। उसी दिन सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया, लेकिन अब तक केस नहीं दर्ज किया गया। इस बाबत सदर कोतवाल अरुण मौर्य ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर रहे हैं। केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट