टाटा मैजिक की शीशा तोड़कर उच्चकों ने दस हजार रुपए किया पार

जौनपुर ।। शाहगंज नगर के अयोध्या मार्ग स्थित भटियारी सराय से गुरुवार की रात जौनपुर के बीज कारोबारी की टाटा मैजिक का शीशा तोड़कर उचक्कों ने दस हजार रुपए नगदी व जरूरी कागजात पार कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले से अनभिज्ञ बनी है।जौनपुर शहर निवासी कैलाश नाथ मौर्या पुत्र जगदीश प्रसाद बीज कारोबारी हैं। जो गुरुवार को अपनी टाटा मैजिक वाहन से कारोबार के लिए शाहगंज आए थे। भटियारी सराय मोहल्ला स्थित एक मेडिकल स्टोर के सामने वाहन खड़ी कर दवा लेने चले गए। कुछ देर बाद दवा लेकर लौटे तो वाहन का शीशा टूटा देखकर दंग रह गए। भुक्तभोगी ने सीट के पास रखा बैग गायब देख घटना की तहरीर पुलिस को दी। व्यवसाई के मुताबिक बैग में दस हजार रुपए व जरूरी कागजात थे। मामले के बारे में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना मेरे संज्ञान में नहीं है,और न ही कोई थाने पहुंचा था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट