
बीस दिनों से अंधेरे में है ताखा पश्चिम गांव
- Hindi Samaachar
- Oct 19, 2019
- 147 views
शाहगंज (जौनपुर) ।। ताखा पश्चिम गांव में लगा ट्रांसफार्मर फुंक जाने से बीस दिन से अंधेरा छाया हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि नवरात्र, दशहरा अंधेरे में बीता और दीपावली भी लगता है कि अंधेरे में ही बीत जाएगी। लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश है।
बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण मोबाइल, इनवर्टर जैसे इलेक्ट्रानिक उपकरण भी शो-पीस बनकर रह गए हैं। बिजली आधारित कारोबारी भी खासे प्रभावित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगा ट्रांसफार्मर गत तीन सप्ताह पूर्व जल गया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव दिनेश कुमार यादव ने बताया कि एक महीने में दो बार ट्रांसफार्मर फुंक चुका है। ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विभाग के अधिकारियों समेत समाधान दिवस पर भी ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग की लेकिन अधिकारी मौन हैं। कहा, रिपेयर ट्रांसफार्मर बिना जांच किए लगाए जाते हैं जो दो से तीन दिन तक चलता है लेकिन इस बार हालत बद से बदतर हो चुकी है। लोगों ने विद्युत विभाग के हेल्पलाइन पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के साथ ही उच्च अधिकारियों से भी संपर्क किया लेकिन आपूर्ति अभी तक बहाल नहीं हुई। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। गांव के अमित सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, भोलानाथ यादव, पिकू सिंह, जय प्रकाश सिंह, वीर बहादुर सिंह, सुमन सिंह, राजू, विशाल ने जल्द ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।
रिपोर्टर