पेट्रोल टंकी पर दिया जा रहा मिलावट तेल, हंगामा

जौनपुर ।।  मछलीशहर नगर के अंपूर्णा ढाबा के बगल जौनपुर रोड पर मिलावटी पेट्रोल भरवाने से सबका मोटरसाइकिल बंद होने लगा। जिससे सभी बाइक वाले परेशान होने लगे।

जो लोग कस्बे के आस-पास के थे, वह भी किसी तरह अपने बंद मोटरसाइकिल को पेट्रोल पंप पर लेकर आए, तो पेट्रोल मे मिलावट की बात कहने लगे लेकिन पेट्रोल पंप के मैनेजर ने किसी कि बात नही सुना मोटरसाइकिल खराब होने कि बात कह कर वापस लौटा दिये, लेकिन कुछ लोग जो कस्बे के थे, वे लोग भी अपनी बाइक मे मिलावटी पेट्रोल की बाते कहने लगे। कस्बे के लोगो को मोटरसाइकिल से भरा हुआ पेट्रोल निकाल कर दूसरे पेट्रोल पंप से पेट्रोल दिया गया। जब इस बारे मे मछलीशहर कोतवाल पर्व कुमार सिंह से मोबाइल पर बात किया तो उन्होने बताया कि आप वहां जा कर पता कर लीजिए मुझे नही पता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट