मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री के द्वारा ब्लॉक से जनपद स्तर पर किया गया आयोजित

देवरिया। मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में अति महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के शुभारम्भ अवसर पर जनपद में भी कार्यक्रम ब्लाक से लेकर जनपद स्तर पर आयोजित किया गया। एल0ई0डी0/टी0वी0 लगाकर शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। योजनाओं की जानकारी दी गयी।  

         जनपद स्तर पर नगर के टाउनहाल आडिटोरियम में समारोह आयोजित किया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यान कृषि विपणन राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्रीराम चैहान द्वारा 20 बच्चियों को इस योजना का पंजीकरण का प्रतीक प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 3 करोड 48 लाख 93 हजार का चेक 5 समूहों की महिलाआंे में उनके द्वारा प्रदान किया गया। बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के तहत 5 मेधावी छात्राओं को चेक एवं बालिकाओं के स्पोर्टस क्लब गठन हेतु 7 ग्राम प्रधानो को स्पोर्टस किट भी मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया।  

         जनपद में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चैहान ने सम्बोधन में कहा कि बेटियां हमारे घर की लक्ष्मी होती है आज धनतेरश के पावन अवसर पर लक्ष्मी स्वरुप इन बेटियों के सम्मान में इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है। बेटियों के कल्याण और उनको बढावा देने के लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजना चलाई गयी है, यह योजना सभी बेटियों का जीवन स्तर उठाने व लैगिंग भेदभाव को मिटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। इस योजना के तहत छः श्रेणियों में बच्चियो को कुल 15 हजार रुपये मिलेगें। उन्होने योजनाओं के प्रति लोगो को जागरुक होने उसे अपनाये जाने पर बल देते हुए कहा कि योजनाओं का स्वयं लाभ उठाये तथा अपने आस-पास के लोगो को भी योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हे लाभ उठाने हेतु प्रेरित करे। उन्होने यह भी कहा कि योजनाओं को सही रुप क्रियान्वित करें। कोई पात्र वंचित न रहे तथा अपात्र किसी भी दशा में लाभ न उठायें।

          सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि बेटियों का सम्मान्य सामाजिक ताने-बाने को सुदृढ करता है। बेटियों के प्रति कोई भेदभाव न हो, इसके लिये यह योजना चलाई गई है।

           इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चैहान द्वारा इस योजना के तहत पंजीकरण पत्र को प्रियंका चैहान, रंजना रन्जू कुमारी शकुन्तला नेहा रिन्कू विशाखा खुशी राजभर संयोगिता ज्योति सुन्दरी कुशवाहा कसिश राजभर रीया मिश्रा सिमरन गुप्ता अनिष्का यादव कुसुम आदि  को अपने हाथो से प्रतीक चिन्ह दिया वही मेधावी छात्रा श्रेया सिंह आकांक्षा यादव फहिमा प्रवीन साहिना प्रवीन आर्या श्रीवास्तव को 5-5 हजार का प्रतीक चेक भी उन्होने प्रदान किया। बालिका स्पोर्टस क्लब गठन हेतु इन्दू देवी बन्दना श्रीवासतव कैलाशी देवी ममता देवी अर्चना कुशवाहा स्पोर्टस किट मुख्य अतिथि के हाथो प्राप्त करने में शामिल रही।

          जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत बच्ची पैदा होने पर 2 हजार रुपया एक वर्ष पूर्ण होने व टीकाकरण कराये जाने पर एक हजार रुपया कक्षा एक में प्रवेश के लिये 2 हजार कक्षा छः में प्रवेश के लिये 2 हजार कक्षा 9 में प्रवेश के लिये 3 हजार तथा उच्च शिक्षा/स्नातक के लिये 5 हजार रुपये की धनराशि सहित कुल 15 हजार की धनराशि 6 चरणो में इस योजना के तहत पंजीकृत बच्चियों को दी जायेगी। योजना की पात्रता अधिकतम 3 लाख आय तथा 2 संतान वाले ही पात्र है। उन्होने यह भी बताया कि इस योजना के तहत अब तक 6392 बच्चियों का पंजीकरण किया जा चुका है, जिसमें से 444 लाभार्थियो का स्वीकृति प्रमाण पत्र शासन/निदेशालय से निर्गत किया जा चुका है।  

         अतिथियों का स्वागत जिलाधिकारी अमित किशोर पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। इसके निकट सूचना विभाग द्वारा एल0ई0डी0 वैन भी लगायी गयी थी इसके माध्यम से भी सजीव प्रसारण हुआ। इस विभाग द्वारा विकास एवं सुशासन के 30 माह नामक प्रचार साहित्य का वितरण भी लोगो में किया गया।    

         विवेकानन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय राघव नगर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। संचालन मन्जू पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त गन्ना विकास उपाध्यक्ष नीरज शाही बरहज विधायक सुरेश तिवारी सदर विधायक जन्मेजय सिंह रामपुर कारखाना के विधायक प्रतिनिधि संजीव शुक्ला पूर्व विधायक व सदर सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश मिश्रा सुबाष तिवारी उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 विजय चैधरी सहित प्रबुद्व जन महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाये ग्राम प्रधान गण छात्रायें लाभार्थी व उनके परिजन आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट