नालंदा - लियो क्लब और लॉयन्स क्लब द्वारा अनाथ बच्चों के साथ मनाया गया खुशियों की दीवाली

बिहारशरीफ ।। बिहारशरीफ के कमृदिंगंज स्थित बाल कल्याण गृह में लियो क्लब सदस्यों द्वारा अनाथ बच्चों के बीच मिठाईयां, बिस्कुट, मोमबत्ती, और पताहके बांट कर बच्चों को ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार दिया गया।। इस मौके पर लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि लियो क्लब और लॉयन्स क्लब हमेशा इन बच्चो के साथ हर जरूरतमंद चीजों की व्यस्था, मेडिकल चेकअप कैंप लगा कि बच्चों की देखभाल करते रहेंगे।। इस खुशियों के त्योहार में सभी बच्चों के चेहरे पर खुशियां दिखीं।। साथ ही लियो क्लब के सभी सदस्यों ने सभी मीडिया बंधुओ को सहयोग के लिए आपार व्यक्त किया इस मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष रवि किशोर वर्णवाल, सचिव अक्षय रस्तोगी, पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर आशीष कुमार, कोशाद्यक्ष विशाल रंजन, रवि कुमार गुप्ता उर्फ बबलू, हीरदय कुमार, मनीष कुमार, संदीप कुमार, राहुल कांत्त, अमित कुमार, अंकित अग्निहोत्री, शुभम कुमार, अनिल पटेल बाल कल्याण गृह के सभी सदस्य, और मीडिया के तमाम पत्रकार भी सामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट