पटाखा फोड़ते समय बरतें सावधानियां - चित्रकूट पूरी प्रभारी निरीक्षक

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री 

ज्ञानपुर, भदोही ।। दीपावली पर्व के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्ञानपुर चित्रकूट पुरी ने नगर वासियों से अपील की है कि आतिशबाजी करते समय पूरी सावधानियां बरतें । अन्यथा दुर्घटनाओं के शिकार हो सकते हैं तथा अभिभावक तेज आवाज के पटाखों से बच्चों को दूर रखें।उन्होंने कहा कि आतिशबाजी करते समय सूती कपड़े ही पहने और पैरों में चप्पल जहां तक संभव हो सके जूते पहने। ताकि अधजले एवं गर्म पटाखों से पैर न जले । बम को हाथ में लेकर चलाने की गलती न करें और न ही उसका कागज निकालकर पटाखों की बत्ती निकालने की चेष्टा करें अन्यथा दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट