जेल पहुचते ही पूर्व बिधायक की बिगड़ी तबियत

देवरिया ।। जिला जेल में दाखिल होने के कुछ घंटे बाद ही रामकोला के पूर्व विधायक अतुल सिंह की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां तबीयत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

कुशीनगर के रामकोला के पूर्व विधायक और वर्तमान में गौरक्षा सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अतुल सिंह को विशेष न्यायालय एमपी-एमएलए ने गुरुवार को भड़काऊ भाषण देने के मामले में पांच वर्ष के सश्रम कारावास, 10 हजार के अर्थदंड से दंडित किया। कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार की देर शाम पूर्व विधायक को न्यायिक अभिरक्षा में देवरिया जिला जेल लाया गया। जेल में दाखिल होने के कुछ घंटे बाद पूर्व विधायक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत पर जेल प्रशासन ने पूर्व विधायक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। कुछ देर इलाज के बाद राहत नहीं होने पर डॉ. शंभू प्रसाद ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सुरक्षा के बीच पूर्व विधायक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जेल अधीक्षक केपी त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व विधायक अतुल सिंह के सीने में दर्द हो रहा था। उनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट