पटाखा विस्फोट से उड़े हाथ के पंजे

रिपोर्ट राम अग्निहोत्री

गोपीगंज, ज्ञानपुर ।। भदोही जिला व पुलिस प्रशासन के लाख चेतावनी के बावजूद कोतवाली क्षेत्र से चन्द कदम दूर हुए पुरानी बाजार में पटाखा विस्फोट से एक युवक के दाहिने हाथ का पंजा बुरी तरह से चीथड़े-चीथड़े हो गया। जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय चेतसिंह लाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली की रात रविवार को पुरानी बाजार निवासी विजय सेठ के 20 वर्षीय पुत्र विक्की सेठ रस्सी बम (डायनामाइट) पटाखा छुड़ाने के लिए जैसे ही माचिस की तीली जलाई कि तेज धमाके के साथ पटाखा में विस्फोट हो गया । जिसके चलते उसके दाहिने हाथ की हथेली बुरी तरह से कइ हिस्सों में फट गई ।आनन-फानन में परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों की अनुपस्थिति में मौके पर मौजूद एक आउटसाइडर चिकित्साकर्मी व घायल के भाई दुर्गेश सेठ द्वारा उसका उपचार किया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट