सायकल रोकने पर हुआ विवाद

बागबाहरा ।। ग्राम वर्षदबरी के अजय जगत ने बागबाहरा थाने में लिखित आवेदन देकर चन्द्र कुमार साहू और मनोज साहू के खिलाफ हाथ मुक्का से मारपीट कर चोट पहुँचाने का शिकायत दर्ज करवाया है जिस पर पुलिस ने आरोपियों की विरूद्ध धारा 294,323,34 भादवि का अपराध घटित किया है। से अपराध रोकने वाली कर विवेचना में लिया गया है।

अजय ने पुलिस को बताया कि 28 अक्टूबर को शाम 5 बजे उसकी भृमित की सायकल को गाँव के चेंद्र कुमार साहू ने रोक लिया था। जिस अजय ने चन्द्र कुमार को यह कहना पर कि मेरी भतीजी के साईकल को क्यो रोक लिये थे इसलिए चन्द्र कुमार विवाद कर लडाई झगडा करने लगे। जिस पर अजय अपने घर चला गया उसके बाद लगभग 06:00 बजे चन्द्र कमार साहू ने अपने और अन्य सहयोगियों को लेकर अजय घर के सामने आए और गाली गलौज लगा दी। जिसे अजय द्वारा मना करने पर चेंद्र कुमार साहू मारपीट करने लगा जिससे अजय के सिर में चोटें आ गईं। जिसके अजय ने बागबाहरा में थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट