कोतवाली परिसर में 30 हॉर्स पावर का नल कूप रीबोर का किया गया उद्घाटन

गोपीगंज, भदोही ।। नागरिको को दीपावली का तोहफा पालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता ने दे दिया विधि विधान से पूजन अर्चन कर 30 हार्स पावर के नलकूप (इसका बोर 24 इंच 250 फिट 18 इंच का बोर 650 फिट का) कोतवाली परिसर में लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। पुराने ट्यूबेल का भी उदघाटन वर्तमान चेयरमैन के द्वारा ही ट्यूबेल न0 4 का 30 जून 1997 की किया गया था। आज 22 साल 6 माह तक कार्य करने के उपरांत। पानी का स्टेटस काफी कम हो जाने की वजह से उसमे से पानी गंदा आना शुरू हो गया था। जिसके कारण नगर के कई वार्डो के लोग प्रभावित हो गए थे नागरिको की परेशानी को देखते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता ने समय रहते ही उस समर सेबल के कार्यरत समय के पूर्व ही कोतवाली परिषर में पुलिस विभाग के आलाधिकारीयों से सम्पर्क कर दूसरा ट्यूबेल लगाने की परमिशन पर ट्यूबेल का तीब्रता से काम शुरू करा दिया जिसके कारण वार्ड नं0 11,14,16,17,9,6 के लोगों की परेशानियों से निजात दिलाई । अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाता तो हजारों की संख्या में नागरिकों के समक्ष पेयजल आपूर्ति की विकट समस्या खड़ी हो जाती। इस कार्य से नागरिको के चेहरे पर मुश्कान लौट आयी। मौके पर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह, वार्ड नं08 शिवशंकर गुप्ता, वार्ड नं0 7 के सभासद नरेंद्र दुबे ,24 के सभासद अरुण कुमार , , मोहित कुमार,वार्ड नं0 3 मटरू यादव, वार्ड नं0 5 के सभासद संदीप गुप्ता, पालिकाकर्मी मंगला पांडेय, आशीष यादव, शशि प्रकाश श्रीवास्तव, रवि पांडेय, आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट