
59 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार साथ मे कार जप्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 27, 2024
- 187 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती (कैमूर)-- स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को करीब रात्रि 4 बजे भोर में गुप्त सूचना के आधार पर खमीदौराओवरब्रिज पर वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश बॉर्डर से बिहार प्रदेश की तरफ एक कार सवार व्यक्ति गाड़ी लेकर आ रहा था इसकी जानकारी एएसआई धनंजय कुमार को हुई! पुलिस शस्त्र बल के साथ जैसे ही खामिदौरा मोड़ के पास पहुंची तो ओवरब्रिज के निचले रोड से कार सवार को जाते वक्त गिरफ्तार किया गया!
प्राप्त जानकारी के अनुसार,
एक चार पहिया वाहन जिसका reg नंबरU P 65 PT 2695 के साथ दो व्यक्ति सैफ अली राइन उम्र 25 वर्ष पिता स्वर्गीय जैनुलाराइन ग्राम कछवा बाजार थाना कछवा जिला मिर्जापुर एवं चंदन कुमार उम्र 24 वर्ष पिता रमेश महतो ग्राम 12 चांदपुर थाना गौरौल जिला वैशाली बिहार को अंग्रेजी शराबके साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया! कर से ऑफिसर चॉइस 180 ML 96पीस रॉयल स्टाएग प्रीमियम व्हिस्की साथ 750 ml10 पीस रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिसकी 375 ml 24 पीस स्टर्लिंग रिजर्व 750 ml12 पीस रॉयल स्टैग 700 ml 22 पीस के साथ पकड़ा गया! कुल शराब की मात्रा 59.280 लीटर प्राप्त हुआ!
दोनों गिरफ्तार शराब तस्करों को पुलिस थाने लाई पूछताछ के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई में जुट गई ।
रिपोर्टर