प्रशिक्षु डि.एस.पी.ने भगवानपुर थाने का संभाला कमान

संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट 

भगवानपुर (कैमूर)- महिलाओं, बच्चों व असहायों पर होने वाले अत्याचारों पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। साथ हींं लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन कराने तथा किसी भी प्रकार की अवैध तस्करी पर रोक लगाने जैसे कार्यों को भी तरजीह देना मेरा पहला कर्तव्य है। दरअसल प्रशिक्षु डीएसपी अनुशील कुमार ने स्थानीय थाने का कमान संभालने के बाद वहां पहुंचे पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त बातें कहीं। इस दौरान प्रशीक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष अनुशील कुमार ने कहा कि असहाय एवं कमजोर श्रेणी लोगों के विरुद्ध होने वाले जुर्म के विरुद्ध तत्काल एक्शन  लिया जाएगा, वहीं लंबित कांडों का त्वरित अनुसंधान एवं निष्पादन किया जाएगा। प्रशिक्षु डीएसपी द्वारा बतौर थानाध्यक्ष के रूप में लिए गए पदभार के अवसर पर थानाध्यक्ष उदय कुमार, अपर थानाध्यक्ष रंजय कुमार, सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार एवं सब इंस्पेक्टर सह एंटी लिकर टास्क फोर्स पदाधिकारी आनंद कुमार समेत थाने के कई अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट