सरायपाली कॉलेज के बहार से मोटरसायकल हुई चोरी

सरायपाली के वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय में 16 अक्टूबर को परीक्षा दिलाने के लिए एक युवक की मोटर सायकल चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है।

पुलिस ने बताया है कि हिपराज नाग ग्राम खरोरा थाना बसना का 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे स्व। श्री विरेंद्र बहादुर सिंह शासक 0 महाविद्यालय सरायपाली परीक्षा दिलाने आया था। जहां वह अपनी मोटरसायकल क्रमांक सीजी 06 जीएफ 7945 एचएफ डीलक्स को कालाज परिसर में खुली जगह में खड़ा कर परीक्षा दिलाने के लिए कालेज के अंदर चली गई। और जब परीक्षा समाप्ती के बाद शाम 6 बजे वापस आकर देखा गया तो उक्त मोटरसाइकल वहां नहीं थी। जिसके बाद छात्र ने पुलिस में शिकायत की जिसके बारे में पुलिस ने शिकायत की धारा 379-IPC के तहत मामला पंजीबढ़ कर विवेचना में लिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट