राष्ट्रीय एकता दिवस पर बच्चों ने निकाली रैली

जौनपुर। आज दिनांक 31 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को समय करीब 9:30 बजे बच्चों के द्वारा निकाली गई राष्ट्रीय एकता दिवस की रैली।खुटहन थाना क्षेत्र के उसरौली शहाबुद्दीनपुर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर निकाली रैली। सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। बच्चों ने अध्यापकों के संग तिरंगा लेकर पूरे गांव में भ्रमण किए। लोगों तक एकता का संदेश पहुंचाने का कार्य किए। इस कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल, अनिल कुमार सिंह प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय, अरविंद कुमार विश्वकर्मा, कृपा शंकर मिश्र, संदीप कुमार मिश्र, श्रीमती शालिनी सिंह एवं सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट