समाजवादी पार्टी की विशेष बैठक संपन्न

जौनपुर ।। जिले में समाजवादी पार्टी की विशेष बैठक निवर्तमान जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव जी अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। जिसमें जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा की स्नातक विधान परिषद व शिक्षक विधान परिषद के चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है ।जिससे समाजवादी नेता गांव  मे  जाकर स्नातक व शिक्षक को वोटर बनाने की जरुरत हैं, तभी यह चुनाव जिता जा सकता है। वही उन्होंने विधानसभा के अध्यक्ष को निदेश देते हुए कहा जल्द से जल्द फार्म भर कर अपने अपने ब्लॉक मे जमा करे और भरे हुए फार्म की रसीद प्राप्त कर के कार्यालय पर जमा कर दे ।जिससे हमे पता चल सके कितना फार्म समाजवादी विचारधारा के भरे गये है ।जिससे चुनाव की सही तैयारी हो सके ।उन्होंने कहा हर ब्लॉक मे कम से कम 5 हजार स्नातक ओटर बनाने का लक्ष्य होना चाहिए ।वहीं ब्लॉक मे जितने भी समाजवादी विचारधारा के शिक्षक हो उनको भी होने वाले शिक्षक विधान परिषद चुनाव मे वोटर बनाये यह चुनाव के परिणाम से ही समाजवादी पार्टी 2022 मे होने वाले चुनाव  मे पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी। ये चुनाव से हम समाजवादी को आगाज करना है वहीं जिलाध्यक्ष के निदेश पर होने वाले शनिवार को मासिक बैठक को किन्हीं कारणों से स्थगित करने करते हुए 9नवंबर बैठक बुलाई।  बैठक मे मुख्य रूप से श्याम बहादुर पाल, सोचनराम विश्वकर्मा, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, पूनम मौर्या ,हैदर राजा, लक्ष्मी कान्त यादव, गजराज यादव, राजन यादव, सुरेश यादव रामधारी पाल श्याम नरायण बिन्द सन्चालन जिलामहासचिव हिसामुद्दीन साह ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट