
बजट पास न होने के कारण विद्युत प्लांट का कार्य अधूरा
- Hindi Samaachar
- Nov 03, 2019
- 504 views
जौनपुर।। सरपतहां थाना क्षेत्र के कसियापुर गांव में बिजली का प्लांट अधूरा पड़ा हुआ है। ग्रामीण वासी इस बात को लेकर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं कि कसियापुर गांव में25 केवी का लगा हुआ ट्रांसफार्मर पर घास फूस तथा अनेक प्रकार की झाड़ियां उग आई हैं। खंबे पर तार खींच दिया गया है जो की पूरी तरह से नहीं खींचा गया है। सड़क पर आते जाते ट्रैक्टर तथा बड़े वाहन को स्पर्श करता हुआ नजर आता है। कसियापुर गांव को विद्युतीकरण करने का जिम्मेदारी ठेकेदार संदीप सिंह को दिया गया है। जेएमसी बजट पास न होने के कारण विद्युत कार्य अधूरा है। पट्टीनरेंद्रपुर में बिजली उपकेंद्र चालू होने से सभी क्षेत्रवासियों के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ पड़ी। जगह-जगह विद्युत कार्य अधूरा है जिसका कारण बजट का है। जैसे ही बजट पास होगा वैसे ही पूरा क्षेत्र बिजली से जगमगा उठेगा।
रिपोर्टर