पूर्व नगरसेवक के अबैध कार्यालय पर चला मनपा प्रशासन का हथौड़ा

हाई कोर्ट के आदेश पर नहीं तोड़ा गया था कार्यालय , अवमानना याचिका दाखल करने पर हुई कार्रवाई

भिवंडी ।। भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र में प्रतिदिन अवैध इमारतों की संख्या में इजाफ़ा हो रहा है. वही पर शहर में गत माह विधानसभा चुनाव तथा दिवाली की छुट्टी होने के कारण मनपा कर्मचारियों की चुनावी कामकाज में व्यस्तता से अबैध इमारतों का निर्माण करने वाले भुमाफियों ने अनेक जगहों पर अवैध इमारतों का बुनियाद डालकर काम शुरू किया गया हैं जिसकी जानकारी होने के बाद भी प्रभाग अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही हैं. भिवंडी शहर महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत शिवाजी चौक के पास कासार आली स्थित सर्वोदय सोसायटी के पार्किंग जगह पर कब्जा कर भिवंडी मनपा के पूर्व नगरसेवक महेश कृष्णा जगताप ने विशाल कार्यालय बना रखा था.सोसायटी पार्किंग में बना अवैध कार्यालय को तोड़ने हेतु सोसायटी द्वारा मनपा प्रशासन से शिकायत की गयी थी.किन्तु पूर्व नगरसेवक के कार्यालय को तोड़ने हेतु मनपा प्रशासन आनाकानी कर रही थी.मनपा प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने के कारण सोसायटी के अध्यक्ष विनोद गायकवाड ने मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखल किया गया था. किन्तु कोर्ट के आदेश के बाद भी भिवंडी मनपा प्रशासन ने वर्ष २०११ में बना अवैध कार्यालय को तोड़ा नहीं था. जिसके कारण याचिका कर्ता ने पुनः अवमानना याचिका मुंबई उच्च न्यायालय में दाखल किया. भिवंडी मनपा‌ आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर के आदेशानुसार प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे के गले की हड्डी बना पूर्व नगर सेवक महेश कृष्णा जगताप का कार्यालय को बिना पुलिस बंदोबस्त लिए रविवार छुट्टी के दिन अतिक्रमण पथक तथा मनपा मुख्यालय के सुरक्षा गार्डो के सहारे ही हथौड़ा चलाकर तोड़ा गया. इस अवसर पर पांचों प्रभाग के सहायक आयुक्त सुदाम जाधव ,सोमनाथ सोष्टे , शमीम अंसारी , सुनिल भोईर , बालाराम जाधव आदि मनपा अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट